हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों ने लोगों को झकझोर दिया। पहली घटना 25 अक्टूबर की रात की है, जिसमें हाथरस निवासी वेंडर सोनू वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में सामान बेच रहा था। तभी एक युवक ने अचानक उसे घूंसा मार दिया, जिससे वह प्लेटफॉर्म से ट्रेन के नीचे जा गिरा। उसी वक्त ट्रेन चल पड़ी और सोनू की एक टांग कट गई। घायल सोनू को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। यह पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ पोस्ट के कार्यकारी कमांडर डी.पी. सिंह के अनुसार, हमलावर युवक की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
दूसरी घटना में महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान क्वार्सी क्षेत्र के नगला मल्लाह निवासी 22 वर्षीय अरबाज पुत्र इम्तियाज के रूप में हुई है। बताया गया कि अरबाज फिरोजपुर छावनी, दिल्ली में नौकरी करता था और किसी निजी कार्य से अलीगढ़ आ रहा था। ट्रेन जब महरावल और अलीगढ़ स्टेशन के बीच पहुंची, तभी संतुलन बिगड़ने से वह दरवाजे से नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसकी मां इशरत व परिजन स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।














