• Home
  • अलीगढ
  • रेलवे स्टेशन पर दो दर्दनाक घटनाएं: वेंडर की टांग कटी, युवक की ट्रेन से गिरकर मौत
Image

रेलवे स्टेशन पर दो दर्दनाक घटनाएं: वेंडर की टांग कटी, युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों ने लोगों को झकझोर दिया। पहली घटना 25 अक्टूबर की रात की है, जिसमें हाथरस निवासी वेंडर सोनू वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में सामान बेच रहा था। तभी एक युवक ने अचानक उसे घूंसा मार दिया, जिससे वह प्लेटफॉर्म से ट्रेन के नीचे जा गिरा। उसी वक्त ट्रेन चल पड़ी और सोनू की एक टांग कट गई। घायल सोनू को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। यह पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ पोस्ट के कार्यकारी कमांडर डी.पी. सिंह के अनुसार, हमलावर युवक की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

दूसरी घटना में महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान क्वार्सी क्षेत्र के नगला मल्लाह निवासी 22 वर्षीय अरबाज पुत्र इम्तियाज के रूप में हुई है। बताया गया कि अरबाज फिरोजपुर छावनी, दिल्ली में नौकरी करता था और किसी निजी कार्य से अलीगढ़ आ रहा था। ट्रेन जब महरावल और अलीगढ़ स्टेशन के बीच पहुंची, तभी संतुलन बिगड़ने से वह दरवाजे से नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसकी मां इशरत व परिजन स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Releated Posts

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।…

अलीगढ़: घर बैठे करें सम्पत्ति कर का निर्धारण: नगर निगम अलीगढ़ ने शुरू की स्वकर सुविधा

अलीगढ़। शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब घर बैठे ही सम्पत्ति कर का स्वकर निर्धारण किया…

सीसीटीवी निगरानी में होगी अलीगढ़ नुमाइश 2026, 16 जनवरी से 10 फरवरी तक रहेगा आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) 2026 का आयोजन 16 जनवरी से…

अलीगढ़: जेएनएमसी बना सैटेलाइट सेंटर: आठ जिलों के मरीजों को मिलेगा 90 मिनट में हार्ट अटैक का उपचार

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजी से बढ़ते हृदय रोगों को देखते हुए अलीगढ़ स्थित एएमयू के जवाहरलाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top