• Home
  • अलीगढ
  • संघ शिक्षा वर्ग का समापन: स्वयंसेवकों ने शारीरिक सौष्ठव और अनुशासन से जीता दिल
Image

संघ शिक्षा वर्ग का समापन: स्वयंसेवकों ने शारीरिक सौष्ठव और अनुशासन से जीता दिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शनिवार 14 जून 2025 अलीगढ़

स्वयंसेवकों के त्याग और सेवा से हम शताब्दी वर्ष तक पहुंचे : राजकुमार मटाले

संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का भव्य समापन समारोह, योग-नियुद्ध-दंड प्रदर्शन ने बटोरी वाहवाही

अलीगढ़: मथुरा रोड स्थित सिंघारपुर केशव सेवा धाम में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) के समापन समारोह में देशभक्ति, अनुशासन और आत्मबल की अद्भुत झलक देखने को मिली। समारोह में अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले ने ओजस्वी भाषण के माध्यम से स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर रहने का आह्वान किया।

समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञानी शेर सिंह (क्षेवी पातशाही गुरुद्वारा, पीलीभीत) रहे, जिन्होंने स्वयंसेवकों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “शारीरिक प्रदर्शन और आतंकवाद से लड़ने की शक्ति का यह प्रदर्शन अद्वितीय है। संघ के शताब्दी वर्ष के इस अवसर पर मैं गुरुओं की धरती से प्रार्थना करता हूं कि संघ परिवार यूं ही आगे बढ़ता रहे।”

राजकुमार मटाले ने कहा कि संघ आज शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है, यह स्वयंसेवकों के त्याग, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि संघ पर इतिहास में तीन बार प्रतिबंध लगा, लेकिन हर बार स्वयंसेवकों के समर्पण ने संगठन को जीवित रखा। उन्होंने डॉ. हेडगेवार के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे बचपन से ही देशभक्त थे और भारत के स्वाभिमान को पुनर्जीवित करने के लिए संघ की स्थापना की।

उन्होंने पिछले चार-पाँच वर्षों के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण, प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं की उपस्थिति, और देश के अंदर आतंकी घटनाओं पर भारतीय सेना की सशक्त प्रतिक्रिया जैसे उदाहरण प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हिंदू चिंतन और दर्शन के माध्यम से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

समारोह में संघ के शिक्षार्थियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें योग, नियुद्ध, समता, घोष, दंड और पदविन्यास प्रमुख आकर्षण रहे। सिर मार चतुष्क, लक्ष्यभेद, चारों ओर से शत्रु के घेरे को तोड़ने की तकनीकें तथा आतंकियों से निपटने की रणनीतियाँ दिखाकर स्वयंसेवकों ने अपनी शारीरिक और मानसिक दक्षता का परिचय दिया। दर्शकों में स्वयंसेवकों की फुर्ती और समर्पण देख हैरत और गर्व दोनों का भाव था।

ध्वजारोहण के बाद घोष और वाहिनी प्रदर्शन में स्वयंसेवकों का कदमताल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे एक अनुशासित सैन्य टुकड़ी राष्ट्र रक्षा के लिए अग्रसर है। विशेष रूप से दंड प्रदर्शन में शिक्षार्थियों ने बताया कि कैसे शारीरिक शौर्य से दुश्मनों को दो मिनट में परास्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर मंच पर सर्वाधिकारी राजीव सिंह, महानगर संघचालक अजय सराफ, प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र कुमार, सह प्रांत प्रचारक विनोद, डॉ. दिनेश, रणवीर सिंह, विभाग प्रचारक गोविंद, सर्व व्यवस्था प्रमुख योगेश आर्य, हुकुम सिंह, विशाल कुमार, धीरज सिंह, महानगर प्रचारक विक्रांत, रतन मित्र, डॉ. सुनील चौहान, पंकज कुमार, प्रशांत पंडित, दलवीर सिंह, सुधीर शर्मा, विमल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रस्तावना पाठ विमल यादव ने किया।

इस मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान, माननीय एमएलसी चौ ऋषिपाल सिंह, मानवेन्द्र सिंह गुरूजी, छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह, पूर्व सासंद राजवीर सिंह राजू भैया, मेयर प्रशान्त सिंघल, हजारों कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, हरेंद्र सिंह, जिला मंत्री अवध सिंह बघेल और सुरेश सिंह ने भी संघ के कार्यों की सराहना करते हुए स्वयंसेवकों को शुभकामनाएँ दीं।

समारोह के अंत में राजकुमार मटाले ने पंच परिवर्तन के माध्यम से देश को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने इंदौर की एक हालिया दुखद घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर समाज को सजग रहना होगा। उन्होंने मातृशक्ति, युवाशक्ति और समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे मिलकर भारत को वैभवशाली राष्ट्र बनाने के कार्य में जुटें।

यह समारोह न केवल अनुशासन और संगठन की मिसाल बना, बल्कि युवाओं को राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा और आत्मबल की प्रेरणा भी प्रदान कर गया।

Releated Posts

नाइन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन: तीन वर्गों में हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले

हिंदुस्तान मिरर: 30 जुलाई 2025 अलीगढ़ | : संजय सक्सेना | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के ऐतिहासिक फुटबॉल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 30, 2025

अलीगढ़: अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा ने मनाया श्रावणी तीज महोत्सव

नारी शक्ति की दिखी प्रभावशाली झलक अलीगढ़। अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा द्वारा श्रावणी तीज महोत्सव को “नारी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 30, 2025

अलीगढ़: 100 फुटा रोड वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त होगी नई सड़क, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

हिंदुस्तान मिरर अलीगढ़ संजय सक्सेना सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत अलीगढ़ के रमेश बिहार स्थित 100 फुटा रोड…

ByByHindustan Mirror NewsJul 30, 2025

अलीगढ़: सख्ती में नगर निगम, कचरा, गंदगी, अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर लगेगा अब भारी जुर्माना, देखें लिस्ट

हिंदुस्तान मिरर ,29 जुलाई 2025 संजय सक्सेना, अलीगढ़ नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 30, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top