यूपी के आईटीआई में खुलेंगे मॉडर्न ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल,
लखनऊ,।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अब दक्ष वाहन चालक तैयार किए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा विभाग की नई पहल के तहत प्रत्येक आईटीआई में मॉडर्न ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे। यहां विद्यार्थियों को हल्के और भारी वाहन चलाने की आधुनिक तकनीक से ट्रेनिंग दी जाएगी।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को श्री-डी ड्राइविंग सिम्युलेटर के माध्यम से वाहन संचालन की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके बाद फील्ड में व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि लगभग 200 घंटे की होगी, जिसमें विद्यार्थी न सिर्फ ड्राइविंग का प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे बल्कि विभाग की मदद से उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाया जाएगा।
यह कोर्स आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 से शुरू किया जाएगा। शुरुआत में इसे 10 जिलों की आईटीआई में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा, जिसके बाद इसे पूरे प्रदेश में विस्तार दिया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार दोनों के अवसर मिलें।
कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि होटलों, ट्रैवल कंपनियों और निजी संस्थानों में दक्ष चालकों की भारी मांग है, लेकिन उन्हें प्रशिक्षित ड्राइवर मिलना मुश्किल होता है। अब आईटीआई से प्रशिक्षित ड्राइवरों का प्लेसमेंट भी विभाग कराएगा, ताकि वे आसानी से रोजगार पा सकें या स्वयं का कार्य शुरू कर सकें।
प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और ट्रैवलिंग एप्स के माध्यम से गाड़ियों की बुकिंग में तेजी के कारण कुशल ड्राइवरों की जरूरत भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।

















