• Home
  • लखनऊ
  • यूपी के आईटीआई अब तैयार करेंगे कुशल ड्राइवर,युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका
Image

यूपी के आईटीआई अब तैयार करेंगे कुशल ड्राइवर,युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका

यूपी के आईटीआई में खुलेंगे मॉडर्न ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल,

लखनऊ,।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अब दक्ष वाहन चालक तैयार किए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा विभाग की नई पहल के तहत प्रत्येक आईटीआई में मॉडर्न ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे। यहां विद्यार्थियों को हल्के और भारी वाहन चलाने की आधुनिक तकनीक से ट्रेनिंग दी जाएगी।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को श्री-डी ड्राइविंग सिम्युलेटर के माध्यम से वाहन संचालन की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके बाद फील्ड में व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि लगभग 200 घंटे की होगी, जिसमें विद्यार्थी न सिर्फ ड्राइविंग का प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे बल्कि विभाग की मदद से उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाया जाएगा।

यह कोर्स आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 से शुरू किया जाएगा। शुरुआत में इसे 10 जिलों की आईटीआई में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा, जिसके बाद इसे पूरे प्रदेश में विस्तार दिया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार दोनों के अवसर मिलें।

कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि होटलों, ट्रैवल कंपनियों और निजी संस्थानों में दक्ष चालकों की भारी मांग है, लेकिन उन्हें प्रशिक्षित ड्राइवर मिलना मुश्किल होता है। अब आईटीआई से प्रशिक्षित ड्राइवरों का प्लेसमेंट भी विभाग कराएगा, ताकि वे आसानी से रोजगार पा सकें या स्वयं का कार्य शुरू कर सकें।

प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और ट्रैवलिंग एप्स के माध्यम से गाड़ियों की बुकिंग में तेजी के कारण कुशल ड्राइवरों की जरूरत भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।

Releated Posts

45 हजार होमगार्ड भर्ती का रास्ता साफ, जूनियर एडेड भर्ती की भी समयसारिणी जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 45 हजार से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त…

सहारा इंडिया पर ईपीएफओ का शिकंजा: 1180 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कर्मचारियों को मिलेगा पीएफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। सहारा इंडिया द्वारा अपने कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) के 11.80 अरब रुपये जमा…

ByByHindustan Mirror NewsOct 29, 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस में शीतकालीन वर्दी पहनने के आदेश जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने शीतकालीन वर्दी लागू करने का आदेश जारी किया है।…

ByByHindustan Mirror NewsOct 26, 2025

हाईकोर्ट ने फर्रुखाबाद की एसपी को हिरासत में लेने का दिया आदेश, प्रशासनिक हलकों में हड़कंप

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्रुखाबाद की पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरती सिंह के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते…

ByByHindustan Mirror NewsOct 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top