अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोमवार शाम दिल्ली में हुए धमाके को “साफ तौर पर आतंकी हमला” बताया। उन्होंने भारत की जांच एजेंसियों की सतर्कता और पेशेवराना रवैये की सराहना करते हुए कहा कि भारत बहुत संयम और कुशलता से जांच कर रहा है। रूबियो ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस घटना पर बातचीत की है।
रूबियो ने कहा कि अमेरिका ने भारत को मदद की पेशकश की, लेकिन भारत इस मामले में “बहुत सक्षम” है और उसे बाहरी सहायता की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत जब तथ्यों तक पहुंचेगा, तो उन्हें पारदर्शी तरीके से साझा करेगा।
दोनों नेताओं की मुलाकात कनाडा के नियाग्रा में हुई G-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई, जहां रूबियो ने धमाके में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच में इस आतंकी हमले का संबंध पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उत-हिंद जैसे संगठनों से जुड़ने की बात सामने आई है। एजेंसियां एक “व्हाइट-कॉलर आतंकी नेटवर्क” की भी जांच कर रही हैं।













