हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ जिले के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल इलाके से महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला के साथ दबंग युवक की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ब्यूटी पार्लर का काम निपटाकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में आरोपी युवक ने उसे अकेला पाकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि उक्त युवक लंबे समय से उसके साथ गलत नियत से पेश आता था और अक्सर आते-जाते छेड़छाड़ करता था। विरोध करने पर उसने महिला को धमकाया और मारपीट कर दी।
घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश का कारण बन गया। महिला ने हिम्मत जुटाकर थाना बन्नादेवी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इलाके में दबंगई दिखा रहा था और कई बार महिलाओं से अभद्रता कर चुका है।
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।