हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ में प्लेटफार्म वर्कर्स और गिगवर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण अभियान
अलीगढ़, 26 अगस्त 2025 : श्रम विभाग ने जिले के प्लेटफार्म वर्कर्स और गिगवर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। सहायक श्रम आयुक्त सुरेन्द्र राकेश ने जानकारी दी कि 05 सितम्बर तक जिले में विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां ई-श्रम पोर्टल पर गिग वर्कर्स और एग्रीगेटर्स का पंजीयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गिगवर्कर्स वे श्रमिक होते हैं जो किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम करते हैं और अनुबंध के तहत भुगतान प्राप्त करते हैं, लेकिन उनके और नियोक्ता के बीच पारंपरिक कर्मचारी-नियोक्ता संबंध नहीं होता। ये वर्कर डिजिटल माध्यम से जुड़े होते हैं, जबकि ऐसे नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहा जाता है।
श्रम विभाग ने विभिन्न सेवा क्षेत्रों के एग्रीगेटर्स की सूची जारी की है। इसमें राइड शेयरिंग सर्विस क्षेत्र में ओला, उबर, क्विकराइड, टैक्सीफोर्सर, फूड व लॉजिस्टिक डिलीवरी में जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, बिगबास्केट, जैपटो, लॉजिस्टिक सर्विस में ब्लूडार्ट, फेडेक्स, शिपरॉकेट, पोर्टर, ई-मार्केटप्लेस में अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मीशो, मिंत्रा, प्रोफेशनल सर्विस में अरबन कंपनी, जेरोधा, बायजूस, वेदांतु, हेल्थकेयर में नाइका, टाटा 1एमजी, नेटमेड्स, मेडलाइफ, ट्रैवल एंड हॉस्पिटेलिटी में रेडबस, मेकमायट्रिप, यात्रा, अगोडा, और कंटेंट मीडिया सर्विस क्षेत्र में यूट्यूब, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, स्पोटीफाई, गूगल शामिल हैं। इन सभी से जुड़े श्रमिक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
सहायक श्रम आयुक्त ने कहा कि जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर आयोजित करेंगे। उन्होंने सभी एग्रीगेटर्स और प्लेटफार्म वर्कर्स से अपील की कि वे इन शिविरों में आकर पंजीकरण कराएं और सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाएं।