हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: अलीगढ़, 27 मार्च: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) के दो छात्र, अंकिता राजपूत और अजहर अंसारी, जिन्होंने 2023-24 सत्र में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन – कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (एसएससी-सीजीएल) परीक्षा की तैयारी की थी, ने 2024 की परीक्षा में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया है।
चयनित छात्रों की उपलब्धि
18 मार्च 2025 को घोषित एसएससी-सीजीएल परीक्षा 2024 के परिणामों में:
- अंकिता राजपूत को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) में टैक्स असिस्टेंट के रूप में चयनित किया गया।
- अजहर अंसारी को पोस्टल असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति मिली।
अधिकारियों और शिक्षकों ने दी बधाई
कुलपति, प्रो. नईमा खातून ने दोनों छात्रों को उनकी इस शानदार सफलता पर बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की।
रजिस्ट्रार, मोहम्मद इमरान (आई.पी.एस.) ने भी सफल उम्मीदवारों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
आरसीए के निदेशक, प्रो. मोहम्मद हसन ने कहा कि यह सफलता अकादमी के अन्य छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
आरसीए का योगदान
आरसीए, एएमयू में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग प्रदान करती है। संस्थान के मार्गदर्शन में हर साल कई छात्र प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में चयनित होते हैं। अंकिता और अजहर की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सही दिशा में मेहनत और तैयारी से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

















