• Home
  • अलीगढ
  •  राष्ट्रीय खेल दिवस पर एएमयू में विविध खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन
Image

 राष्ट्रीय खेल दिवस पर एएमयू में विविध खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 29 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर पूरे परिसर में विविध खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 105वीं जयंती की स्मृति में मनाया गया, जिन्होंने भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाकर देश का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय खेल समिति, विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के तत्वावधान में आयोजित इन कार्यक्रमों में हॉकी मैच, टूर्नामेंट, फिटनेस गतिविधियाँ और विशेष सभाएँ शामिल रहीं।

विश्वविद्यालय खेल समिति द्वारा आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में एएमयू ब्लू और एएमयू येलो के बीच हॉकी मैच विश्वविद्यालय हॉकी मैदान पर खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रफीउद्दीन उपस्थित रहे, जबकि कार्यकारी परिषद सदस्य प्रो. मोइनुद्दीन और खेल समिति के सचिव प्रो. एस. अमजद अली रिजवी ने सम्मानित अतिथियों के रूप में शिरकत की। अन्य गणमान्य अतिथियों में हॉकी क्लब के अध्यक्ष प्रो. गुलाम सरवर हाशमी, हाइकिंग क्लब के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद शमीम, फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद अनस, डिप्टी डायरेक्टर अनीसुर्रहमान, असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद और व्यायामशाला प्रशिक्षक मजहरुल कमर शामिल तिब्बिया कालिज के डाक्टर मोहम्मद मोहसिन, डज्ञक्टर शमशाद आलम व मोहम्मद अहमद सलफी थे। मैच का संचालन मोहम्मद सैफ ने किया और कार्यक्रम का समापन प्रो. गुलाम सरवर हाशमी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खेलों के माध्यम से टीम भावना, धैर्य और सर्वांगीण विकास के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस समन्वयक डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान ने की तथा संयोजक डॉ. नौशाद नजीब रहे। मुख्य वक्ता नईम अहमद ने छात्रों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में खेलों की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि अनुशासन, टीमवर्क और धैर्य जीवन में सफलता के लिए आवश्यक गुण हैं। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद हनीफ और डॉ. मंसूर आलम सिद्दीकी ने भी स्वास्थ्य और खेल संबंधी गतिविधियों में नियमित भागीदारी की आवश्यकता पर विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अब्दुल जब्बार ने प्रस्तुत किया।

वीमेन्स कालिज में ओपन डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस टूर्नामेंट (सिंगल्स) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बृज भूषण सिंह और सम्मानित अतिथि डॉ. जमील अहमद रहे। आयोजन सचिव एवं सहायक निदेशक डॉ. नाजिया खान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्राचार्य प्रो. मसूद अनवर अल्वी का सहयोग रहा। समन्वयकों में आफरीन नईम, नबीला खान और सारिका शामिल थीं, जबकि संचालन कामिना और महविश ने किया। टूर्नामेंट 30 अगस्त तक चलेगा और इसमें एएमयू तथा जनपद की महिला खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नाजिया खान ने प्रस्तुत किया।

विश्वविद्यालय के स्कूलों में भी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक खेल प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिटनेस गतिविधियाँ आयोजित कीं। एएमयू गर्ल्स स्कूल में प्राचार्या आमना मलिक और उप-प्राचार्या अलका अग्रवाल के मार्गदर्शन में विशेष सभा आयोजित हुई। इसमें कक्षा 12-ए की छात्रा सिद्रा नाज ने भाषण दिया और विद्यार्थियों ने खेल भावना को बढ़ावा देने की शपथ ली। सभा के बाद कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, बुक बैलेंसिंग रेस, स्पून रेस, फ्रॉग रेस और थ्री-लेग रेस जैसी प्रतियोगिताएँ हुईं। सभी गतिविधियाँ शिक्षकों की देखरेख में संपन्न हुईं और समन्वय मोहम्मद इमरान खान ने किया।

30 अगस्त को कक्षा 9 से 12 के लिए रस्साकशी, क्रिकेट और वॉलीबॉल तथा कक्षा 6 से 8 के लिए खो-खो जैसी इंटर-हाउस प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।

एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) में छात्रसंघ भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उप निदेशक डीएसई प्रो. कुदसिया तहसीन रहीं, जबकि उप-प्राचार्या डॉ. सबा हसन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मशाल प्रज्वलन, हॉकी मैच और ट्रैक इवेंट शामिल रहे। आगे की गतिविधियों में क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्सी कूद और योग सत्र आयोजित होंगे। कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी जीशान नवाब, समन्वयक डॉ. फरहत परवीन, प्रो-प्रॉक्टर फखरा यासीन और हाउस इंचार्जों ने किया।

अब्दुल्ला स्कूल में छात्र-छात्राओं ने हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषण प्रस्तुत किए और उसके बाद दौड़, समस्या समाधान प्रतियोगिता और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। स्कूल अधीक्षिका उमरा जहीर ने फिटनेस शपथ दिलाई और खेल शिक्षक मोहम्मद अजीम हमीद ने गतिविधियों का समन्वय किया।

एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज) में हॉकी और फुटबॉल मैच के साथ-साथ छोटे विद्यार्थियों के लिए मजेदार रेस आयोजित की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सैयद खुर्रम निसार रहे। प्राचार्या डॉ. समीना ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन रईस अहमद और निदा उस्मानी ने किया तथा हलीमा रज्जाक ने सहयोग दिया।

अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में तीन दिवसीय कार्यक्रम विशेष सभा से आरंभ हुआ। खेल प्रभारी सना रजा ने फिटनेस शपथ दिलाई। कार्यक्रम में रिले रेस, रस्सी कूद, बोरी दौड़ और नींबू दौड़ आयोजित हुईं, जिनमें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। प्राचार्या डॉ. नायला राशिद ने सभा को संबोधित किया, जबकि सैयद शाहरुख हुसैन ने ओलंपिक और पैरालंपिक पर व्याख्यान दिया। आगे के कार्यक्रमों में फिटनेस वार्ता, देशी खेल और पैन-इंडिया फिटनेस ड्राइव में भागीदारी शामिल रहेगी।

एएमयू के विभिन्न संस्थानों में आयोजित इन विविध गतिविधियों ने जहाँ मेजर ध्यानचंद की खेल विरासत को नमन किया, वहीं छात्रों को खेलों के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना और फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Releated Posts

नगर निगम का महाबली गरजा, 100 फुटा रोड से अतिक्रमण हटा – वर्ल्ड क्लास सड़क का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्य संवाददाता । अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ में पार्किंग व्यवस्था सुधार को लेकर पार्किंग प्रबन्ध समिति की पहली बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ पुलिस ने 82 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के घर हुई करोड़ों की चोरी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़: साध्वी वृंदा किशोरी के भजनों पर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भजन संध्या में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top