• Home
  • Delhi
  • झारखंड में बड़ी लापरवाही: संक्रमित खून चढ़ाने से 5 मासूम HIV पॉजिटिव
Image

झारखंड में बड़ी लापरवाही: संक्रमित खून चढ़ाने से 5 मासूम HIV पॉजिटिव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान पांच बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ा दिया गया, जिनमें एक सात वर्षीय थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चा भी शामिल है। इस भयावह घटना ने पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह मामला तब उजागर हुआ जब थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के ब्लड बैंक से दिए गए खून के बाद बच्चा HIV पॉजिटिव पाया गया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद झारखंड सरकार ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय मेडिकल टीम चाईबासा भेजी। इस टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. दिनेश कुमार कर रहे हैं।

घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्लड सैंपल की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। इस हादसे से प्रभावित परिवारों में गहरा आक्रोश और भय व्याप्त है, वहीं राज्य भर में लोगों के बीच सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा पर अविश्वास बढ़ गया है।

Releated Posts

16 साल बाद पकड़ा गया बिंदापुर हत्याकांड का आरोपी, बन गया था सेल्समैन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए एक जघन्य हत्याकांड के 16 साल बाद पुलिस ने…

अमेरिका में शटडाउन से हवाई सेवाएं ठप, 6,000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने देशभर की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित…

महिला ने कोर्ट से छिपाई सैलरी, मद्रास हाईकोर्ट ने घटाया गुजारा भत्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट में एक महिला द्वारा अपनी वास्तविक आय छिपाने का मामला सामने आया है।…

69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा, कर्मचारी संघ ने जताया ऐतराज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top