• Home
  • बिहार
  • वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ, अख्तरुल ईमान बोले – दाढ़ी टोपी और कब्रिस्तान बचाना है तो रैली में शामिल हो
Image

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ, अख्तरुल ईमान बोले – दाढ़ी टोपी और कब्रिस्तान बचाना है तो रैली में शामिल हो

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 25 जून 2025

पटना। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन कानून के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 29 जून को राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन करने जा रही है। इस विरोध रैली का नेतृत्व पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान करेंगे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यह कानून न केवल संविधान विरोधी है, बल्कि मोदी सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश भी है।

अख्तरुल ईमान ने कहा, “अगर आप चाहते हैं कि आपकी दाढ़ी, टोपी और कब्रिस्तान बचे रहें, तो इस रैली में जरूर शामिल हों।” उन्होंने वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए इसे मुस्लिम समाज के धार्मिक और सामाजिक अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा बताया।

‘सरिया के मुताबिक वक्फ संपत्तियों की रक्षा जरूरी’

ईमान ने बताया कि पटना में आयोजित होने वाली इस सभा में उलेमा, मुस्लिम बुद्धिजीवी, और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “नरेंद्र मोदी सरकार देश को गृहयुद्ध की ओर ले जा रही है। वक्फ संशोधन कानून इसी दिशा में एक कदम है। इसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।”

ईरान-इजरायल संघर्ष पर भी बोले ईमान

अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए अख्तरुल ईमान ने ईरान-इजरायल संघर्ष को लेकर चिंता जताई और ईरान के समर्थन की वकालत की। उन्होंने कहा कि “आज दुनिया में जो अशांति फैली है, उसकी जड़ में इजरायल है। सभी शांति पसंद मुल्कों को ईरान का साथ देना चाहिए।”

लालू यादव पर कटाक्ष

AIMIM नेता ने इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, “शायद लालू यादव के संविधान में यह लिखा है कि जब तक वे जीवित रहेंगे, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वही बने रहेंगे।”

Releated Posts

‘B फॉर बीड़ी-बिहार’ विवाद पर केरल कांग्रेस का एक्शन,सोशल मीडिया सेल भंग

केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट “B फॉर बीड़ी, B फॉर बिहार” को लेकर मचा बवाल अब पार्टी…

पीएम की मां को अपशब्द पर तेजस्वी ने की कार्रवाई की मांग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्द कहे जाने के…

पटना: पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर पटना में बवाल, कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में लाठी-डंडों से मारपीट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बड़ा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top