हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 सहारनपुर
सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र में आज उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब भाजपा विधायक किरत सिंह के खिलाफ एक महिला पार्टी कार्यकर्ता ने महापंचायत का आयोजन किया। महिला ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारे पर उसके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है और फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
महापंचायत स्थल पर जब विधायक और महिला के समर्थक आमने-सामने आए तो विवाद बढ़ने लगा और तेज बहस के साथ माहौल गर्म हो गया। हालात को बिगड़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं और भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। घटना के दौरान कुछ देर के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इस पूरे मामले में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आयोजन की कोई अधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बीएनएस की धारा-163 लागू है, जो सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर भीड़ जुटी, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर, विधायक किरत सिंह के समर्थकों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिससे विधायक की छवि धूमिल की जा सके। उनका दावा है कि महिला कार्यकर्ता कुछ राजनीतिक विरोधियों के इशारे पर काम कर रही है।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद महापंचायत एक बंद कमरे में कराई गई। इस दौरान भी कुछ लोग बाहर नारेबाज़ी करते देखे गए। फिलहाल, प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।