हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,28 जून 2025
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सागरताल चौहारे पर “लेफ्ट फ्री” का सख्ती से पालन कराने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 105 ऐसे वाहनों को चिह्नित किया गया, जिन्होंने दो बार से अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है और जिनका चालान भी कट चुका है। अब इन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
यातायात पुलिस ने पहले खरगपुर चौहारे को “लेफ्ट फ्री” किया था और अब सागरताल चौक पर यह व्यवस्था लागू की गई है। आने-जाने वाले सभी वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लेफ्ट फ्री का अनिवार्य रूप से पालन करें। पुलिस द्वारा चौक पर स्पष्ट बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिन पर दिशा निर्देश साफ़ तौर पर अंकित हैं।
पुलिस का कहना है कि अब जिन चालकों को सीधा जाना है, वे कतई लेफ्ट फ्री वाली लेन में प्रवेश न करें। किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौक के संचालन के दौरान ट्रैफिक पुलिस की पूरी टीम तैनात रहेगी और नियम पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।