हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025
सहारनपुर। एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी कार्यालय में तैनात आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी निरीक्षक को टीम ने पकड़कर जनकपुरी थाने में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, नागल थाना क्षेत्र के गांव रणमलपुर निवासी सुशील कुमार, पुत्र कंवल सिंह ने शराब ठेका लेने के लिए आबकारी विभाग में 45 हजार रुपये जमानत राशि जमा की थी। लॉटरी में ठेका आवंटित नहीं होने पर सुशील ने अपनी जमानत राशि की वापसी के लिए विभाग को प्रार्थना पत्र सौंपा।
आरोप है कि विभाग में तैनात निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने जमानत राशि वापस कराने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत सुशील कुमार ने एंटी करप्शन विभाग से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम ने ट्रैप प्लान किया और जिला आबकारी कार्यालय में निरीक्षक शैलेंद्र को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन टीम प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, सेक्टर-1 सहारनपुर में तैनात थे और वर्तमान में दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट कॉलोनी में रह रहे थे। मूल रूप से वह कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर अंतर्गत गांव असुआपुर के निवासी हैं। शैलेंद्र वर्ष 2016 में आबकारी विभाग में भर्ती हुए थे।