“डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश: ईरान के पूर्व शीर्ष सलाहकार ने दिए खतरनाक संकेत, ड्रोन हमले की आशंका”
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ईरान के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी ने ऐसा बयान दिया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार मुहम्मद जवाद लारीजानी ने एक इंटरव्यू में इशारा किया कि ईरान, डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की योजना पर विचार कर सकता है।
लारीजानी ने कहा कि एक संभावित ड्रोन हमला उस समय किया जा सकता है जब ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने रिसॉर्ट में धूप सेंकने का आनंद ले रहे हों। उन्होंने कल्पना करते हुए कहा कि ट्रंप का पेट उस वक्त आकाश की ओर होगा और एक छोटा सा ईरानी ड्रोन उनकी नाभि को निशाना बना सकता है। यह बयान संकेत देता है कि ईरान, अपने सर्वोच्च सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की योजना पर अब भी विचार कर रहा है।
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नातांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे। इन हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है। दूसरी ओर, ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में संघर्षविराम लागू हुआ है, जिससे क्षेत्रीय हालात अस्थायी रूप से शांत हुए हैं।
मुहम्मद जवाद लारीजानी के इस बयान को केवल बयानबाज़ी मानना मुश्किल है, क्योंकि वह ईरान की सत्ता संरचना में एक प्रभावशाली व्यक्ति रह चुके हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस खुलासे को गंभीरता से लेते हुए ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सकती हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने फिर एक बार वॉशिंगटन और तेहरान के बीच चल रहे टकराव को वैश्विक चर्चा का विषय बना दिया है।