हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 16 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डा जेड ए. डेंटल कालेज के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग में तीन माह का क्लीनिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम अगले माह 1 अगस्त से शुरू होगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. सज्जाद अब्दुर रहमान ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन बी.डी.एस. (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) डिग्रीधारकों के लिए है जिन्होंने भारत की डेंटल काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थानों से आवेदन की तिथि से दो वर्षों के भीतर इंटर्नशिप पूर्ण की हो।
आवेदन का निर्धारित प्रारूप विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.amu.ac.in/department/oral-and-maxillofacial-surgery/notice-and-circular पर उपलब्ध है करा दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र 26 जुलाई 2025 तक ईमेल के माध्यम से sajjadar1979@gmail.com या chairperson.om@amu.ac.in भेजे जा सकते हैं। प्रो. रहमान ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर कुल तीन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वांछित शुल्क जमा करना होगा।