ब्रेकिंग न्यूज़: बेंगलुरु विक्ट्री परेड हादसे के लिए RCB जिम्मेदार — कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
बेंगलुरु:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री डे परेड के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को सार्वजनिक कर दी है। रिपोर्ट में इस बड़े हादसे की जिम्मेदारी सीधे तौर पर RCB फ्रैंचाइज़ी पर डाली गई है।
बिना अनुमति किया गया था आयोजन
सरकारी रिपोर्ट में बताया गया है कि जीत के जश्न के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए RCB ने राज्य सरकार या किसी भी प्रशासनिक इकाई से औपचारिक अनुमति नहीं ली थी। इसके बावजूद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बन गई।
भीड़ और अव्यवस्था बनी हादसे की वजह
रिपोर्ट के मुताबिक, बिना पूर्व सूचना और सुरक्षा के इंतजामों के चलते स्टेडियम और उसके आसपास भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हुए।
विराट कोहली का भी हुआ जिक्र
सरकारी रिपोर्ट में बताया गया कि विराट कोहली जैसे बड़े स्टार की उपस्थिति के चलते भीड़ का उत्साह बेकाबू हो गया। हालांकि कोहली पर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं है, लेकिन उनकी मौजूदगी को भीड़ जुटाने वाला कारक बताया गया है।
आयोजन रद्द करने का डर
सरकार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि आखिरी समय में कार्यक्रम रद्द करने पर हिंसा भड़कने और शहर में कानून-व्यवस्था के संकट की आशंका थी। इसलिए स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को सीमित संसाधनों में काम करना पड़ा।
कोर्ट ने रिपोर्ट को गोपनीय मानने से इनकार किया
15 जुलाई को सरकार ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी थी और इसे गोपनीय रखने की अपील की थी। लेकिन कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे मामलों में गोपनीयता का कोई कानूनी आधार नहीं होता, और रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना जरूरी है।













