• Home
  • अलीगढ
  • पत्रकार हितों की रक्षा को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध: जिलाधिकारी संजीव रंजन
Image

पत्रकार हितों की रक्षा को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध: जिलाधिकारी संजीव रंजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

अलीगढ़, 06 अगस्त 2025— पत्रकारों की स्वतंत्रता, गरिमा और उनके कार्य की सुगमता सुनिश्चित करने को लेकर अलीगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह आश्वासन जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में दिया। लंबे समय के अंतराल के बाद आयोजित इस बैठक में पत्रकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना एवं समिति के संयोजक संदीप कुमार, दूरदर्शन संवाददाता नीरज शर्मा, एएनआई संवाददाता देवेंद्र वार्ष्णेय, पत्रकार प्रतीक वार्ष्णेय और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गोविल उपस्थित रहे।

सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने जानकारी दी कि कई वर्षों से यह बैठक आयोजित नहीं हो सकी थी, लेकिन अब इसे नियमित रूप से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक समिति को समाचार संकलन में अवरोध या उत्पीड़न की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

बैठक में पत्रकारों ने कई समस्याओं और सुझावों को सामने रखा। दूरदर्शन संवाददाता नीरज शर्मा और अनिल गोविल ने पुलिस के व्यवहार में शिष्टता लाने की आवश्यकता जताई, विशेष रूप से कवरेज के दौरान सहयोगात्मक रवैया अपनाने की बात कही। इसके साथ ही वीवीआईपी कार्यक्रमों में पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश द्वारों की जानकारी और मीडिया ब्लॉक की व्यवस्था पहले से स्पष्ट किए जाने की मांग उठाई गई।

एएनआई संवाददाता देवेंद्र वार्ष्णेय ने हाल ही में एक जनसभा के दौरान मीडिया ब्लॉक की आरक्षित सीटों पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में पत्रकारों के लिए आरक्षित स्थानों और सुविधाओं को सख्ती से सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनका दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशासन उनके अधिकारों की रक्षा और काम में सुगमता लाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता को प्राथमिकता देना शासन की नीति का हिस्सा है और जिला प्रशासन इसमें पूरी तरह संलग्न रहेगा।

इस बैठक को पत्रकारों और प्रशासन के बीच संवाद और विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Releated Posts

अलीगढ़ : रक्षाबंधन से पहले एफडीए की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ कुंतल मिठाई-खोवा नष्ट, दो कुंतल खोवा जब्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, – रक्षाबंधन के त्योहार से पहले मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को…

अलीगढ़: खाली प्लॉटों में कूड़ा डालने वालों को चेतावनी, 5 दिन में करें बाउंड्रीवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश…

अलीगढ़: अकराबाद में हार्डवेयर कारोबारी और बेटे पर हमला, ₹1.02 लाख की लूट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़:अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ-पिलखना रोड पर गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी…

अलीगढ़: अज्ञात महिला के शव को मां समझकर कराया पोस्टमार्टम, मां जीवित लौटी तो सब दंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लोधा (अलीगढ़) — रोरावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला मामला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top