हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। जाट वंशावली संगठन की ओर से पूर्व राज्यपाल, प्रतिष्ठित राजनयिक एवं प्रखर किसान नेता श्री सत्यपाल सिंह मलिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह शोकसभा चौधरी फार्म हाउस, रामघाट रोड, क्वार्सी पर आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसके माध्यम से सभी ने दिवंगत नेता के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। वक्ताओं ने कहा कि श्री सत्यपाल सिंह मलिक न केवल आधुनिक भारत के प्रमुख सैद्धांतिक राजनेताओं में से एक थे, बल्कि किसानों के सच्चे और निर्भीक प्रतिनिधि भी थे। उन्होंने हर मंच पर किसान हितों की पैरवी की और अपने विचारों से जनमानस को जागरूक किया। उनका यूं चले जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
शोकसभा का संचालन पुष्पेंद्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक चौधरी उदयराज सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह, जिला महासचिव राजीव चौधरी, उपाध्यक्ष योगेश चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष अमित चौधरी सहित भानु चौधरी, विनीत चौधरी, चौधरी रनवीर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सोवरन चौधरी, उमेन्द्र चौधरी, राघवेंद्र चौधरी, बंटी चौधरी, शिवकुमार चौधरी, राजेश चौधरी, चौधरी राजकुमार सिंह, कुंवरपाल सिंह, संजय चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में यह कहा कि श्री मलिक का जीवन प्रेरणास्रोत है और वे हमेशा स्मृतियों में जीवित रहेंगे।