• Home
  • UP
  • शिवपाल यादव का तीखा हमला, कहा – “अब पूजा पाल का भी हाल होगा केशव प्रसाद मौर्य जैसा”
Image

शिवपाल यादव का तीखा हमला, कहा – “अब पूजा पाल का भी हाल होगा केशव प्रसाद मौर्य जैसा”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

इटावा, संवाददाता।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पूजा पाल सपा के टिकट पर कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचीं थीं। ऐसे में उन्हें पार्टी की मर्यादा और अनुशासन का पालन करना चाहिए था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सार्वजनिक प्रशंसा करने के बाद पार्टी की विचारधारा से भटकने के चलते उन्हें निष्कासित करना पड़ा।

शिवपाल ने तीखे लहजे में कहा कि पूजा पाल का भी वही हाल होगा जो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हुआ है। जिस तरह मौर्य अब लगातार चुनावी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और जनता का विश्वास खो चुके हैं, उसी प्रकार पूजा पाल भी भविष्य में चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि सपा ने उन्हें बड़ा अवसर दिया था, लेकिन उन्होंने पार्टी अनुशासन को नजरअंदाज कर गलत रास्ता चुना।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले आठ सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया है। जनता से लगातार झूठे वादे किए गए, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं।

शिवपाल ने मुख्यमंत्री योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया गया था, लेकिन हकीकत यह है कि महज दो दिन की बारिश में ही राजधानी की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गईं। यह सरकार की नाकामी और खोखले दावों का सबूत है।

सपा महासचिव ने साफ कहा कि भाजपा अब जनता को और अधिक भ्रमित नहीं कर पाएगी। लोग वास्तविकता समझ चुके हैं और आने वाले समय में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। वहीं पूजा पाल के निष्कासन को लेकर उन्होंने दोहराया कि सपा में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Releated Posts

अजय राय ने बरेली में अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दिवंगत शिक्षक अजय अग्रवाल के परिजनों से मिले

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने शनिवार को बरेली प्रवास…

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top