हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 23 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अब्दुल्ला स्कूल और अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति उत्साह के साथ मनाया गया।
अब्दुल्ला स्कूल में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उम्बरा परवेज (हिंदी), हिबा और सैयदा मलीहा फातिमा (अंग्रेजी), और शर्जील मोहसिन काजमी (उर्दू) ने भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियों पर भाषण दिए। शफिया एजाज ने ‘थॉट ऑफ द डे’ प्रस्तुत किया और नबीहा ने मंच संचालन किया। स्कूल अधीक्षक उमरा जहीर ने छात्रों को विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि रखने और देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
पोस्टर और मॉडल बनाने की प्रतियोगिताओं ने छात्रों की रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक कल्पनाशक्ति को उजागर किया। इस कार्यक्रम का संयोजन अंबरीन जकी और सेहबा असीम ने किया।
अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में भी स्कूल की प्राचार्या डा. नायला राशिद के निर्देशन में नुदरत जहां (पीजीटी फिजिक्स) ने छात्रों को नेशनल स्पेस डे की महत्ता समझाई। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में ‘नेशनल स्पेस डेः अंतरिक्ष के प्रति युवाओं को प्रेरित करना’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता के साथ ही प्रातः सभा में भाषणों का आयोजन किया गया।
रजिया बानो (पीजीटी केमिस्ट्री) और नुदरत जहां के मार्गदर्शन में आयोजित इन गतिविधियों ने छात्रों को विज्ञान के प्रति गर्व, प्रेरणा और रुचि से भर दिया।
इन आयोजनों ने यह दिखाया कि एएमयू अपने छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता, समावेशिता और राष्ट्रीय गर्व को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।