• Home
  • अलीगढ
  • घरेलु-स्वास्थ्य उपचार प्रतियोगिता में कु. दिव्या रही प्रथम, प्राची व डिम्पल ने भी दिखाया कौशल
Image

घरेलु-स्वास्थ्य उपचार प्रतियोगिता में कु. दिव्या रही प्रथम, प्राची व डिम्पल ने भी दिखाया कौशल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। खिरनी गेट स्थित बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन संस्थान के सभागार में आज घरेलु-स्वास्थ्य उपचार प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को पारंपरिक घरेलु उपचारों के ज्ञान से अवगत कराना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक मनीष बिट एवं निदेशिका रूचि शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं। साथ ही वे आत्मनिर्भर बनकर अपने साथ-साथ समाज के लिए भी उपयोगी सिद्ध होते हैं।

प्रतियोगिता में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और घरेलू उपचारों से जुड़े उपयोगी उपाय प्रस्तुत किए। किसी ने आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के महत्व को समझाया तो किसी ने रसोईघर में उपलब्ध मसालों व सामान्य सामग्रियों से होने वाले स्वास्थ्य लाभों को उजागर किया। प्रतिभागियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से यह दिखाया कि छोटे-छोटे घरेलु उपाय किस प्रकार से कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकते हैं।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कु. दिव्या ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कु. प्राची वार्ष्णेय ने दूसरा स्थान और कु. डिम्पल सिंह ने तीसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और भी बढ़ता है।

विजेताओं को सम्मानित करते हुए निदेशक मनीष बिट और निदेशिका रूचि शर्मा ने कहा – “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को न केवल पारंपरिक घरेलू उपचारों का ज्ञान कराती हैं बल्कि उन्हें स्वास्थ्य जागरूक और आत्मनिर्भर भी बनाती हैं। आज के समय में प्राकृतिक और घरेलू उपचारों की जानकारी समाज के हर व्यक्ति को होनी चाहिए।”

इस अवसर पर नेशनल कोऑर्डिनेटर सुमित तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा – “संस्थान का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी घरेलु स्वास्थ्य उपचारों की ओर प्रेरित हो और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य कर सके। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ व्यवहारिक जीवन में भी ऐसे ज्ञान का उपयोग करें।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों एवं अतिथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुमित तोमर, प्रशांत शर्मा, पूजा गुप्ता, प्रियांशु कुमार, जागृति शर्मा, ईशा माहौर, हिमांशी सैनी, अपर्णा वार्ष्णेय, भावना, अंजली, दिलीप, हरीश, आकाश सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।

Releated Posts

अलीगढ़: मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष, 9 घायल, 3 की हालत गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। थाना सासनी गेट क्षेत्र के पला में रविवार को मामूली विवाद ने बड़ा रूप…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़ : दिल्ली कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा ट्रक की टक्कर से 17 वर्षीय युवक की मौत, चार घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव जतनपुर चिकावटी के पास रविवार शाम…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़ में चाइनीज मांजे का कहर,शिक्षक की नाक-गाल कटे, भाई को स्टेशन लेने जाते समय हुआ हादसा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल चौराहे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़ ने किया शहीद पेश इमाम मौलाना अब्दुल जलील और साथियों की कुर्बानी को सलाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की सरज़मीं आज भी 1857 की पहली आज़ादी की जंग की गूंजों को संजोए…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025
1 Comments Text
  • Mohini Verma says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Like
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top