हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 60 वर्षीय के. कोलांजी ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका 40 वर्षीय के. लक्ष्मी थी, जो कोलांजी की दूसरी पत्नी थी। पुलिस के अनुसार लक्ष्मी का 57 वर्षीय के. थंगारासू से अवैध संबंध था।
घटना कैसे हुई
कोलांजी ने बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद उसने लक्ष्मी से शादी की, लेकिन वह लंबे समय से थंगारासू के साथ संबंध बनाए हुए थी। आरोपी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई और झूठ बोलकर घर से बाहर चला गया। जब वह अचानक लौटा तो उसने दोनों को घर की छत पर साथ देखा। गुस्से में उसने दरांती से दोनों की हत्या कर दी और उनके सिर काट डाले।
सिर लेकर पहुंचा जेल
हत्या के बाद आरोपी ने दोनों के कटे सिर अपनी बाइक से बांधे और सीधे वेल्लोर सेंट्रल जेल पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। जेल अधिकारियों ने तुरंत वंजाराम पुलिस को सूचना दी। इधर, पड़ोसियों ने भी छत पर पड़े सिरकटे शव देख पुलिस को खबर दी। पुलिस ने हथियार और दोनों सिर बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
परिवार की स्थिति
कोलांजी और लक्ष्मी की तीन बेटियां हैं, जिन्हें रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी ने स्वीकार किया कि पत्नी के प्रेमी से रिश्ता न तोड़ने की वजह से उसने यह कदम उठाया।













