केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी सुधारों का ऐलान कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। अब उम्मीद है कि किसानों को भी दिवाली से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किस्त का तोहफा मिल सकता है। देशभर के किसान इस किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
क्या है पीएम किसान योजना?
यह योजना दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी। इसके तहत सरकार भूमिधर किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं और अगली यानी 21वीं किस्त पर सभी की नजर है।
कब आ सकती है किस्त?
पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सरकार ने कभी अगस्त, कभी अक्टूबर और कभी नवंबर में किस्त जारी की है। साल 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को आई थी, जबकि 2023 में किसानों को नवंबर में पैसे मिले थे। इस बार संभावना है कि दिवाली से पहले किस्त जारी हो जाए। हालांकि, आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है।
किन किसानों की किस्त अटक सकती है?
यदि किसी किसान ने ई-केवाईसी पूरी नहीं की है या आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो उसकी किस्त अटक सकती है। इसलिए जरूरी है कि किसान समय रहते इन औपचारिकताओं को पूरा कर लें।
किस तरह चेक करें किस्त का स्टेटस?
- आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- Farmers Corner में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- चाहें तो Beneficiary List में पूरे गांव की सूची भी देख सकते हैं।
त्योहार से पहले यदि किस्त जारी होती है, तो यह किसानों के लिए किसी दिवाली बोनस से कम नहीं होगी।













