• Home
  • Delhi
  • भारत-पाक मैच का विरोध, लखनऊ विश्वविद्यालय में बीसीसीआई का पुतला फूँका
Image

भारत-पाक मैच का विरोध, लखनऊ विश्वविद्यालय में बीसीसीआई का पुतला फूँका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

लखनऊ। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मुकाबले को लेकर विरोध तेज हो गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 पर शनिवार को छात्रों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जताई।

छात्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उनका गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। इसी के चलते वे भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह का खेल या सांस्कृतिक संबंध स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि देश के जवान और नागरिक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटनाओं का शिकार हो रहे हैं और ऐसे में पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर मैच रद्द नहीं हुआ तो वे विरोध की और बड़ी रणनीति बनाएंगे।

इस दौरान छात्रों ने कहा, “मेरी रगों में अभी भी गर्म सिंदूर दौड़ रहा है। देश की शहादत के जख्म अभी ताजा हैं। ऐसे समय पर पाकिस्तान के साथ खेलना सही नहीं है।”

गौरतलब है कि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का अहम मुकाबला होना है। लेकिन पहलगाम की घटना के बाद कई संगठनों और छात्रों ने इस मैच के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विरोध प्रदर्शनों के चलते सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव पर साफ की रणनीति, INDIA गठबंधन के साथ लड़ने का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top