• Home
  • UP
  • यात्रियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी: डीजीपी
Image

यात्रियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी: डीजीपी

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं जन-जागरूकता के लिए जीआरपी पुलिस द्वारा तैयार पोस्टर एवं बैनर का किया गया अनावरण

लखनऊ। (हिन्दुस्तान मिरर न्यूज) डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा तैयार किए गए स्टीकर, पोस्टर एवं बैनर का अनावरण द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

जागरूकता के लिए पोस्टर के विमोचन के मौके पर डीजीपी राजीव कृष्ण, एडीजी प्रकाश डी और आईजी मोदक राजेश डी
उन्होंने बताया कि जन जागरूकता सामग्री का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देना है । साथ ही सतर्कता के उपाय तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद प्राप्त करने हेतु यूपी-112 हेल्पलाइन एवं राजकीय रेलवे पुलिस को अवगत कराना है।
राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा तैयार किए गए स्टीकर, पोस्टर एवं बैनर रेलवे परिसर, स्टेशनों तथा यात्री डिब्बों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों तक सुरक्षा संबंधी संदेश पहुँच सके। इन संदेशों में विशेष रूप से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने, संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखने पर तुरंत सूचना देने एवं राजकीय रेलवे पुलिस से सहायता प्राप्त करने की अपील की गई है।

डीजीपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जीआरपी एवं यूपी-112 चौबीसों घंटे यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवेज प्रकाश डी. ने कहा कि यह अभियान यात्रियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा तथा अपराध नियंत्रण एवं दुर्घटना की रोकथाम में भी सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मोदक राजेश डी. राव उपस्थित रहे

Releated Posts

अजय राय ने बरेली में अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दिवंगत शिक्षक अजय अग्रवाल के परिजनों से मिले

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने शनिवार को बरेली प्रवास…

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top