ब्रेकिंग: हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
महाकुंभ की टीम महाराष्ट्र में Fire and Safety Excellence award से सम्मानित।
लखनऊ : प्रयागराज महाकुंभ फायर एंड सेफ्टी मॉडल देश भर के अन्य राज्यों में बड़े आयोजनों के लिए एक रोल मॉडल बनता जा रहा है। अपने कौशल, रणनीति और क्विक रेस्पॉन्स से प्रयागराज महाकुंभ को आग के बड़ी दुर्घटनाओं और जन हानि से बचाने वाली इस टीम को महाराष्ट्र में आज अवॉर्ड से नवाजा गया है। महाराष्ट्र तीसरा राज्य है जिसने प्रयागराज के फायर सेफ्टी मॉडल पर टीम को सराहा और सम्मानित किया है।

महाराष्ट्र के मुंबई के गोरेगांव में Institute of Fire Engineers India द्वारा आयोजित इंटरनेशनल स्तर के समारोह में महाकुंभ मेला 2025 के दौरान अगुवाई करने वाली अग्नि शमन तथा आपात सेवा की टीम को Fire and Safety Excellence अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये फायर एंड सेफ्टी के फील्ड में दिया जाने वाला उत्कृष्ट अवॉर्ड है। इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनीयरस इंडिया के डायरेक्टर जनरल यूएस छिल्लर ने यह अवॉर्ड टीम को दिया । इसने महाकुंभ मेला के दौरान पद्मजा चौहान (IPS) की अगुवाई में उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा की टीम को Fire and Safety Excellence अवार्ड से सम्मानित किया गया जो फायर एंड सेफ्टी के फील्ड में दिया जाने वाला अवल दर्जे का पुरस्कार है। टीम में जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उसमें महाकुंभ में टीम की अगुवाई करने वाली आईपीएस पद्मजा चौहान, महाकुंभ के फायर सेफ्टी के नोडल अफसर प्रमोद कुमार शर्मा और चीफ फायर ऑफिसर अंकुश मित्तल शामिल हैं।

अग्निशमन तथा आपात सेवा एवं महिला तथा बाल सुरक्षा संगठन का नेतृत्व कर रही एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया की महाकुम्भ-25 में मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में यूपी अग्निशमन तथा आपात सेवा के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने अपने अथक परिश्रम के बल पर बड़ी से बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं पर सफलता पूर्वक काबू पाया व शून्य जनहानि के लक्ष्य को साधा। महाकुंभ में नोडल अधिकारी रहे सीएफओ प्रमोद शर्मा ने कहा कि सीएम योगी के सुरक्षित महाकुम्भ के संकल्प को साकार करने में यूपी फायर एवं इमरजेंसी सर्विसेज के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना महाकुम्भ-2025 को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई । पूर्व में इस टीम को महाराष्ट्र से पहले दिल्ली और गोवा से भी अवॉर्ड मिल चुके हैं















