हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
उत्तर प्रदेश सरकार ने “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” अभियानों को मज़बूती देने के लिए तीन महीने तक चलने वाले राज्यव्यापी कार्यक्रमों की घोषणा की है। यह अभियान 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, युवाओं व महिलाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जन-जन तक पहुँचाना है।

अभियान की शुरुआत और प्रमुख आयोजन
जिला प्रभारी मानवेन्द्र सिंह लोधी ने कार्यशला में कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘आत्मनिर्भर भारत’ विज़न केवल नारा नहीं बल्कि आर्थिक क्रांति है।”
अभियान की शुरुआत 23 सितम्बर को लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यशाला से हुई। इसके बाद 26 सितम्बर को जिलास्तर पर और 28 से 30 सितम्बर तक मण्डलीय कार्यशालाएँ आयोजित हो रही हैं।
सबसे बड़ा आकर्षण है “उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025”, जो 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित हो रहा है। इसमें प्रदेश के 75 जिलों की सक्रिय भागीदारी होगी। ODOP योजना के तहत 343 स्टॉल, युवाओं के लिए 150 स्टॉल और 25 “स्वाद उत्तर प्रदेश” स्टॉल लगाए गए हैं।

अक्टूबर और नवम्बर के कार्यक्रम
अक्टूबर में 10 से 18 अक्टूबर तक सभी जिलों में स्वदेशी उत्पाद मेला आयोजित होगा। इसमें हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, ODOP वस्तुएँ और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं, 1 से 15 नवम्बर तक स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताएँ, पोस्टर प्रोग्राम, वॉकाथॉन, शपथ समारोह और ब्रांड एंबेसडर चयन कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण शिविर और युवाओं के लिए स्टार्टअप इवेंट्स भी होंगे।
अभियान की मुख्य गतिविधियाँ
• स्थानीय मेलों और बाजारों में स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार।
• महिलाओं और युवाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर व स्टार्टअप एक्सपो।
• विद्यालयों में ब्रांड एंबेसडर प्रोग्राम और सोशल मीडिया कैंपेन।
• छोटे उद्योगों और कारीगरों को सीधा लाभ पहुँचाने के लिए प्रदर्शनी व बिक्री।
नेताओं के विचार
कार्यक्रम संयोजक अनेक पाल सिंह ने इसे हर नागरिक का अभियान बताते हुए कहा कि स्थानीय वस्तुओं की खरीद से गाँव-गाँव में रोज़गार पैदा होगा।
जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा ने विदेशी वस्तुओं की जगह घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा – “युवाओं और महिलाओं को उद्यमिता की ओर बढ़ाना आत्मनिर्भर भारत की मज़बूत नींव है।”
कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री अवध सिंह बघेल ने किया
अभियान का समापन 25 दिसम्बर 2025 को होगा, जब तीन महीनों की उपलब्धियाँ पूरे प्रदेश में साझा की जाएँगी। कार्यक्रम में कार्यक्रम में ठा. हरेन्द्र सिंह, गौरव शर्मा, पीयूष दत्त शर्मा, ठा. शल्यराज सिंह, सरिता महेश्वरी, पूजा दिवाकर, राजेश राना, चौ. देवराज सिंह, मुकेश सिंह लोधी, देवेन्द्र राजपूत, वीपी सिंह, हरिकेश शर्मा, उपमा सिंह, तिलक सिंह और पीयूष शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

















