• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • सहारा इंडिया ने नगर निगम की कार्रवाई को हाईकोर्ट में दी चुनौती
Image

सहारा इंडिया ने नगर निगम की कार्रवाई को हाईकोर्ट में दी चुनौती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़, लखनऊ।
सहारा इंडिया कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने लखनऊ नगर निगम की कब्जे की कार्रवाई के खिलाफ लखनऊ पीठ में याचिका दायर की है। कंपनी ने अदालत से नगर निगम द्वारा जारी आदेशों को निरस्त करने की मांग की है। सहारा का आरोप है कि निगम ने बिना पक्ष सुने और उचित प्रक्रिया का पालन किए बगैर जबरन कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कर दी।

दरअसल, नगर निगम ने सितंबर माह में सहारा शहर गोमतीनगर के सभी छह गेटों को सील कर दिया था और कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। निगम का कहना था कि सहारा ने लीज़ अवधि समाप्त होने के बाद भी संपत्ति खाली नहीं की, जबकि सहारा प्रबंधन का दावा है कि इस मामले में पहले से ही आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल से लीज़ बढ़ाने के निर्देश मिल चुके हैं और सिविल कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी प्रभावी है।

सहारा की ओर से दायर याचिका में यह भी कहा गया है कि नगर निगम ने न्यायालय के स्थगन आदेश और चल रहे मध्यस्थता आदेशों की अनदेखी की है, जिससे यह कार्रवाई अवैध और मनमानी कही जा सकती है। सहारा ने अदालत से अनुरोध किया है कि निगम की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए और पहले से जारी आदेशों की वैधता पर स्पष्ट निर्देश दिए जाएं।

इस बीच, नगर निगम ने अपने पक्ष में कहा है कि कार्रवाई कानूनी प्रावधानों के तहत की गई है और सहारा द्वारा कब्जा बनाए रखना अनुचित है। हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई इसी सप्ताह होने की संभावना है, जिससे तय होगा कि फिलहाल सहारा शहर की सीलिंग पर रोक लगेगी या नहीं।

(हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़)

Releated Posts

कुलदीप सेंगर की उम्रकैद पर रोक के खिलाफ CBI सुप्रीम कोर्ट जाएगी

दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत आदेश को चुनौती देने का फैसला, उन्नाव रेप केस फिर सुर्खियों में नई दिल्ली।हिन्दुस्तान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 25, 2025

उत्तर प्रदेश में 22 PCS अफ़सरों का तबादला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 22 पीसीएस (PCS)…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सदन में पेश हुआ 24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, विकास योजनाओं पर खास फोकस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 24,486.98 करोड़ रुपये…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top