हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
पटना, 14 अक्टूबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार अनुभव और युवाओं के संतुलन पर खास ध्यान दिया है। सूची में कई पुराने और मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है, जबकि कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है। पार्टी का दावा है कि यह सूची प्रदेश के सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस बार “विकास और सुशासन” को ही मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया है। पार्टी का फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं को बिहार की जनता तक पहुंचाने पर रहेगा।

सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में अधिकांश सीटें बीजेपी के वर्तमान विधायकों को दी गई हैं। इनमें नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, रेणु देवी, पवन झा, राजीव रंजन, हरीभूषण ठाकुर बचौल जैसे वरिष्ठ नेताओं को फिर से मैदान में उतारा गया है। वहीं, कुछ सीटों पर युवा और संगठन से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया गया है ताकि मतदाताओं में नया उत्साह पैदा किया जा सके।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी की यह पहली सूची एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद जारी की गई है। एनडीए में इस बार बीजेपी 101, जदयू 101, लोजपा (रामविलास) 29, रालोसपा 6, और हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी 30 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।
पार्टी नेताओं का कहना है कि उम्मीदवारों के चयन में “विनिंग एबिलिटी” यानी जीतने की क्षमता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। वहीं, जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा गया है ताकि हर समुदाय का संतुलन बना रहे।
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी ने इस बार कुछ विवादित विधायकों के टिकट काटे हैं और उनके स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि “परफॉर्मेंस ही प्रमोशन का आधार” होगा।
बीजेपी की इस घोषणा के बाद अब सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। जेडीयू और राजद अपनी बाकी सूचियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची आने वाले दो दिनों में जारी करने की घोषणा की है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और राज्य में एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बल पर बीजेपी एक बार फिर भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगी।”
बिहार में चुनावी प्रचार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ चुका है और अब उम्मीदवारों की घोषणा के बाद मैदान और भी गर्म हो गया है।

















