हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने 26 गेंदों में 46 रन की तेज पारी खेली और इस दौरान 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। इनमें सबसे खास रहा उनका 124 मीटर लंबा छक्का, जो स्टेडियम की दूसरी मंजिल तक जा पहुंचा। ये इस मुकाबले का सबसे लंबा छक्का साबित हुआ।
मैच के चौथे ओवर में जब भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा ने बाउंसर डालने की कोशिश की, तब मार्श ने उनके खिलाफ जोरदार पुल शॉट खेला और गेंद को सीधे दर्शकों के बीच भेज दिया। रिप्ले में गेंद की दूरी 124 मीटर मापी गई, जो हाल के टी20 मैचों में सबसे लंबी दूरी में से एक है।
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट झटके। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 68 रन बनाए, जबकि हर्षित राणा ने 35 रनों का योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मार्श और ट्रेविस हेड की पारियों की बदौलत 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

















