• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: महापौर प्रशांत सिंघल की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

अलीगढ़: महापौर प्रशांत सिंघल की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 मार्च: अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र स्थित बरौला रोड पर महापौर प्रशांत सिंघल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में फैक्ट्री को लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका है।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस कर रही जांच

आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

फैक्ट्री में हुआ भारी नुकसान

आग लगने से फैक्ट्री में रखे कच्चे माल और तैयार उत्पाद जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री मालिक और महापौर प्रशांत सिंघल ने घटना पर दुख जताया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

इस घटना से औद्योगिक क्षेत्र के अन्य फैक्ट्री मालिकों में भी चिंता बढ़ गई है। पुलिस और प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

Releated Posts

अलीगढ़ के कोल तहसील में जनता की समस्याओं का मौके पर किया गया समाधान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025 अलीगढ़, 17 मई 2025: कोल तहसील स्थित कृष्णांजलि सभागार में प्रदेश…

ब्लड प्रेशर जागरूकता के लिए अलीगढ़ में ‘रन फॉर हेल्थ’ का आयोजन

अलीगढ़, 17 मई 2025 — विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शनिवार को अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई…

अलीगढ़ में अभ्युदय योजना के तहत नई कोचिंग बैच शुरू, प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी निःशुल्क तैयारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025 अलीगढ़, 17 मई 2025 अलीगढ़ जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए…

अलीगढ़ जिला कारागार में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का सफल आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025 अलीगढ़, 17 मई 2025। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *