• Home
  • अलीगढ
  • आयुष्मान भारत: 60 से अधिक निजी अस्पतालों ने कार्यशाला में दिखाया उत्साह
Image

आयुष्मान भारत: 60 से अधिक निजी अस्पतालों ने कार्यशाला में दिखाया उत्साह

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025

आयुष्मान भारत के अंतर्गत निजी क्षेत्र की सहभागिता बढ़ाने हेतु अलीगढ़ में क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन

अलीगढ़, 31 जुलाई 2025:
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत निजी स्वास्थ्य क्षेत्र की भागीदारी को सुदृढ़ करने हेतु अलीगढ़ में एक क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यशाला में अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, फिरोजाबाद और मथुरा जनपदों से आए अधिकारियों एवं अस्पताल प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SACHIS) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा की परिकल्पना पर आधारित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण निजी अस्पतालों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करना, सेवा वितरण की खाई को पाटना तथा पात्र लाभार्थियों को सुलभ एवं सम्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।

कार्यशाला में 60 से अधिक निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें कुछ नव-नामांकित होने के इच्छुक थे जबकि कुछ सीमित विशिष्टताओं के साथ पहले से जुड़े हुए थे। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के महाप्रबंधक डॉ. रविकांत सिंह, एक्सेस हेल्थ की ग्लोबल डायरेक्टर सुश्री हिमानी सेठी, सुश्री प्रियंका पाठक एवं डॉ. अभय भी उपस्थित रहे।

सत्र में पीएम-जेएवाई के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया, विशिष्टता विस्तार, संचालन मानक, पैकेज प्राइसिंग, HEM 2.0, TMS 2.0 और ग्रीन चैनल मैकेनिज्म जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। अलीगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल द्वारा साझा किया गया अनुभव कार्यशाला का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसमें उन्होंने योजना की पारदर्शिता और सामाजिक प्रभाव को रेखांकित किया।

कार्यशाला के अंत में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए संचालित ’’वया वंदना योजना’’ में 100 प्रतिशत संतृप्ति हासिल करने वाले ग्राम प्रधानों को मंडलायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। समापन पर यह संकल्प लिया गया कि निजी क्षेत्र की सहभागिता बढ़ाकर सभी पात्र नागरिकों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Releated Posts

रक्षाबंधन : 9 अगस्त को जानिए पूरे दिन के शुभ मुहूर्त, कौन से योग में बांधी जाएगी राखी ?

रक्षाबंधन 2025: 9 अगस्त को श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में बांधी जाएगी राखी, जानिए…

अलीगढ़: नगर निगम के सरकारी आवासों का किराया जल्द होगा महंगा

हिंदुस्तान मिरर अलीगढ़ | संजय सक्सेना अलीगढ़ नगर निगम के सरकारी आवासों का किराया जल्द ही बढ़ने वाला…

अलीगढ़: सीएम की फटकार के बाद अलीगढ़ नगर निगम एक्शन मोड में,अधीनस्थों को 48 घंटे में सुधार का अल्टीमेटम

हिंदुस्तान मिरर : अलीगढ़रिपोर्ट: संजय सक्सेना नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को दी चेतावनी, 48 घंटे में सुधार का…

अलीगढ़: जाट वंशावली ने सत्यपाल सिंह मलिक के निधन पर शोकसभा आयोजित कर अर्पित की श्रद्धांजलि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। जाट वंशावली संगठन की ओर से पूर्व राज्यपाल, प्रतिष्ठित राजनयिक एवं प्रखर किसान नेता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top