हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
वाराणसी और खजुराहो के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के पर्यटन उद्योग में नई ऊर्जा लेकर आई है। यह ट्रेन काशी, प्रयागराज, विंध्याचल और चित्रकूट जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ते हुए न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ के लक्ष्य में यह ट्रेन बूस्टर डोज साबित होगी।
डी.ए.वी. कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्र के अनुसार, यदि औसतन 400 यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं और प्रत्येक यात्री 2000 रुपये अतिरिक्त खर्च करता है तो सालाना लगभग 28 करोड़ रुपये का आर्थिक प्रवाह वाराणसी में होगा। पर्यटन, होटल, टैक्सी, हस्तशिल्प और रेस्टोरेंट उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह ट्रेन वाराणसी को खजुराहो के साथ प्रयागराज, विंध्याचल और चित्रकूट जैसे तीर्थस्थलों से जोड़ेगी। इससे विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और इन धार्मिक नगरों के फूल, प्रसाद, वस्त्र, पूजा सामग्री, आश्रमों और धर्मशालाओं की आय में बढ़ोतरी होगी। यूपी टूरिज्म गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि मोदी-योगी सरकार की यह पहल पर्यटन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगी।













