हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 12 नवम्बर 2025 : संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना के तहत बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ मण्डल स्तरीय बुनकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में अलीगढ़, हाथरस, मथुरा एवं आगरा जिलों के बुनकरों द्वारा हस्तनिर्मित उत्कृष्ट उत्पाद जैसे तौलिया, दरी, लिहाफ, पायदान व कवर के 20 नमूने प्रदर्शित किए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य बुनकरों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित कर उन्हें उच्च गुणवत्ता के हथकरघा उत्पादों के निर्माण हेतु प्रेरित करना था। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए तीन उत्पादों — एक तौलिया और दो पायदान — को उत्कृष्ट घोषित किया।
हथकरघा पर्यवेक्षक गौतम कुमार ने बताया कि मण्डल स्तर पर चयनित बुनकरों को क्रमशः ₹20,000, ₹15,000 और ₹10,000 की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। राज्य स्तर पर चयनित बुनकरों को मुख्यमंत्री द्वारा ₹1 लाख, ₹50 हजार और ₹25 हजार के पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
चयनित उत्पादों में प्रथम स्थान पर अलीगढ़ के छर्रा क्षेत्र की नीरज देवी (तौलिया), द्वितीय स्थान पर आगरा के बोदला क्षेत्र के लतीश तेंगुरिया (आसन) और तृतीय स्थान पर हाथरस की सरोज (वार्डरलूव) रहीं।
कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, बुनकर प्रतिनिधि रघु प्रकाश, वीरेन्द्र कुमार, संजय कुमार मिश्रा, अनिल राणा, पप्पू सिंह, हामिल, अफसर अली एवं दानिश अली सहित अनेक बुनकर उपस्थित रहे।
















