अलीगढ़ में 14 नवंबर 2025 को जारी आधिकारिक सूचनाओं के अनुसार जिले में उद्योग, रोजगार और दिव्यांगजन कल्याण से जुड़े तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी दिनों में आयोजित होने जा रहे हैं।
उद्योग बंधु बैठक 19 नवंबर को
जिलाधिकारी संजय रंजन की अध्यक्षता में 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक आयोजित होगी।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि निवेश मित्र पोर्टल पर समय-सीमा के बाद लंबित प्रकरणों, ग्रेवियंस, फीडबैक आदि का पूरा विवरण तथा पिछली बैठक की अनुपालन रिपोर्ट के साथ बैठक में समय से उपस्थित रहें।
20 नवंबर को वृहद रोजगार मेला
शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए श्री मिश्री लाल आदर्श इंटर कॉलेज, मीरपुर में 20 नवंबर को सुबह 10 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा।
यह मेला—क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय ITI और कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
लगभग 15 कंपनियां विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी।
भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां—
- SIS सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा.लि. दिल्ली
- विजन इंडिया सर्विस, नोएडा
- टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर, अलीगढ़
- पे-टेम, नोएडा
- EFS प्रा.लि. सुडियाल, अलीगढ़
उपलब्ध पद – मार्केटिंग, अकाउंटेंट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टेलीकॉलर आदि।
योग्यता – हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, ITI, डिप्लोमा, B.Tech, BBA, MBA।
इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मेले में उपस्थित होने के लिए आवेदकों को पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र (मूल व फोटो), फोटो ID, दो फोटो व रिज्यूमे साथ लाना अनिवार्य है।
दिव्यांगजन विधिक संरक्षक प्रमाणपत्र – ऑनलाइन आवेदन शुरू
नेशनल ट्रस्ट के निर्देशानुसार जिले में ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और बहुविकलांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों के लिए विधिक संरक्षक (Legal Guardian) प्रमाणपत्र हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन या उनके अभिभावक किसी भी जनसेवा केंद्र, लोकवाड़ी केंद्र या निजी कंप्यूटर से https://nationaltrust.nic.in/guardianship पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज – आधार कार्ड, फोटो, दिव्यांग प्रमाणपत्र, संरक्षक के दस्तावेजों की प्रति।
आवेदन प्रिंट व संलग्नकों की प्रतियां कक्ष संख्या G-08, विकास भवन में कार्यालय समय में जमा करनी होंगी।















