हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
: दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया आतंकी हमले के समर्थन में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ असम सरकार ने सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि राज्य में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद के समर्थन में गतिविधि चलाने वाले 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां असम के दरांग, गोलपाड़ा, नलबाड़ी, चिरांग, कामरूप, बोंगाईगांव, हैलाकांडी, लखीमपुर, बारपेटा, होजाई, दक्षिण सलमारा, बजाती और धुबरी जिलों से की गई हैं।
सरमा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि असम में राष्ट्र-विरोधी और आतंकवाद समर्थक पोस्टों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लिखा, “असम पुलिस ने एक और राष्ट्र-विरोधी को गिरफ्तार किया है, जिससे कुल संख्या 21 हो गई है। हम Delhi Terror Attacks के पीछे छिपे आतंकवादियों के लिए ऑनलाइन समर्थन व्यक्त करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
दिल्ली लाल किला विस्फोट: 12 की मौत, 20 से अधिक घायल
सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए आत्मघाती विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए। कार चला रहे कश्मीरी मूल के डॉक्टर डॉ. उमर उन-नबी भी विस्फोट में मारे गए। माना जा रहा है कि वह हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था।
जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने डॉ. उमर और डॉ. मुज़म्मिल की एक डायरी बरामद की है, जिसमें 8 से 12 नवंबर के बीच इस घटना की योजना का उल्लेख है। डायरी में 25 संदिग्ध नाम भी दर्ज बताए जा रहे हैं, जिनमें अधिकतर जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के निवासी हैं।
दिल्ली पुलिस की अब तक की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस अब तक इस मामले में डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुज़म्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि यह समूह चार अलग-अलग स्थानों पर IED विस्फोट की योजना बना रहा था।
यह मामला लगातार सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में है और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।













