हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 20 नवम्बर 2025। जिले में कृषि विभाग एवं खेल विभाग से जुड़ी दो महत्वपूर्ण गतिविधियों की घोषणा की गई है। संयुक्त कृषि निदेशक के निर्देशों के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों की बुकिंग प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच गई है।
कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी) और किसान ड्रोन के लिए 27 जून से 12 जुलाई तथा 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह लॉटरी 20 नवम्बर, गुरुवार को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
उप कृषि निदेशक चौधरी अरुण कुमार ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि जिन्होंने कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कराई है, वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर लॉटरी प्रक्रिया में भाग अवश्य लें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराना और चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। ई-लॉटरी प्रणाली पूरी तरह ई-गवर्नेंस पर आधारित होगी।
इसके साथ ही विधानसभा अलीगढ़ (शहर) की मा0 विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 और 23 नवम्बर को अलहदादपुर स्थित मल्टीपरपज हॉल स्टेडियम धनीपुर के खेल मैदान में किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लिए एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन और जूडो जैसी खेल विधाओं का आयोजन प्रस्तावित है।
उप जिलाधिकारी कोल महिमा राजपूत ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी—लोधा, धनीपुर और अकराबाद—सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड और दो फोटो के साथ समय पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल भावना और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।















