हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 26 नवंबर 2025: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा खैर की मा0 विधायक खेल स्पर्धा 28 व 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, गोमत (खैर) के खेल मैदान में प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। प्रतिभागियों के लिए 28 नवंबर को सुबह 8:30 बजे तक yuvasathi पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
स्पर्धा में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, भारोत्तोलन और जुडो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी। इसका लाभ सिर्फ विधानसभा खैर के खिलाड़ी उठा सकेंगे। प्रतिभागियों को आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा।
इसी बीच कृषि विभाग ने किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप स्थापना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की है। उप कृषि निदेशक चौधरी अरुण कुमार ने बताया कि किसान https://agriculture.up.gov.in/ पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, जिसके बाद चयन ई-लॉटरी से होगा।
सोलर पंप के लिए 5000 रुपये टोकन मनी और 60,729 से 2,73,627 रुपये तक का कृषक अंश जमा करना होगा। योजना के तहत 98,593 से 2,54,983 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। निर्धारित गहराई और बोरिंग मापदंड पूरे न होने पर टोकन मनी जब्त हो जाएगी।
बुकिंग कन्फर्म होने के बाद किसानों को निर्धारित अवधि में अवशेष राशि जमा करनी होगी, अन्यथा चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा। विद्युत-विहीन क्षेत्रों में उपयोग होने वाले डीजल पंपों को सोलर पंप में परिवर्तित करने का विकल्प भी उपलब्ध है। जिन किसानों को सोलर पंप सुविधा मिलेगी, उन्हें उसी बोरिंग पर भविष्य में विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।
सरकार द्वारा एआईएफ योजना के तहत बैंक ऋण पर 6% ब्याज छूट का लाभ भी उपलब्ध है। स्थल परिवर्तन की स्थिति में संपूर्ण अनुदान राशि वापस ले ली जाएगी।













