हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की रिटेंशन लिस्ट में इस बार मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने अपने फैसलों से एक बार फिर साबित कर दिया है कि टीम को मजबूत बनाए रखने के लिए वे किसी भी बड़े निवेश से पीछे नहीं हटतीं। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को रिटेन करने के लिए पूरे 3.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। यह रकम टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी 1 करोड़ रुपये ज्यादा है, जिन्हें 2.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।
पिछले सीज़न में हरमनप्रीत की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर WPL 2025 का खिताब जीता था। इसके अलावा, हरमनप्रीत ने हाल ही में भारतीय टीम को उसका पहला आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जिताकर इतिहास रच दिया था। इसके बावजूद इस बार की रिटेंशन लिस्ट में सबसे महंगी खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट ही रहीं। इससे साफ है कि MI प्रबंधन उन्हें टीम की रणनीति का सबसे अहम स्तंभ मानता है।
नेट साइवर-ब्रंट अपनी ऑलराउंड प्रदर्शन क्षमता, मैच फिनिश करने की क्षमता और अनुभव के कारण महिला T20 क्रिकेट की टॉप खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। यही वजह है कि MI ने बिना किसी जोखिम के उन्हें मोटी रकम में रिटेन कर लिया।
टीम ने वेस्टइंडीज की आक्रामक ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) को 1.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं एक भारतीय ऑलराउंडर को 1 करोड़ रुपये देकर टीम में बनाए रखा गया है। MI ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जी. कामलिनी (G. Kamalini) को भी 50 लाख रुपये में रिटेन किया है, जो टीम की दीर्घकालिक योजनाओं का हिस्सा हैं।
मालूम हो कि जनवरी 2023 में पहली बार हुए WPL टीम ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की महिला टीम को खरीदने के लिए नीता अंबानी की कंपनी रिलायंस ने लगभग 913 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस मोटे निवेश के बाद से MI लगातार लीग की सबसे ताकतवर टीमों में गिनी जाती है और रिटेंशन में हुआ यह नया खर्च इसे और मजबूत करता है।













