हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में थिरुपथुर के पास दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसा गुम्मिदीपोंडी पुल के पास हुआ, जहां कराईकुडी की ओर जा रही बस और मदुरै की तरफ जा रही दूसरी बस तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ गईं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कई यात्री बस में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों, पुलिस और राहत दलों की मदद से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। शिवगंगा के SP ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे पहले 24 नवंबर को तेनकासी में दो बसों की टक्कर में 7 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस घटना का कारण ओवरटेक बताया गया था।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।













