हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 02 नवंबर 2025 : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत दलहन-तिलहन फसलों—मूँग, मूँगफली, उड़द और तिल—की सरकारी खरीद 1 नवंबर 2025 से 29 जनवरी 2026 तक संचालित की जा रही है। कुल 90 दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया के लिए शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत सहकारिता विभाग की प्रमुख एजेंसियाँ—उत्तर प्रदेश सहकारी जूट एवं वस्त्र संघ लिमिटेड, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन तथा जिला प्रांशमिक उपभोक्ता संघ लिमिटेड—किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करेंगी।
इसके लिए जिले में अनेक खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ किसान अपने पंजीकरण प्रमाण-पत्र के साथ निर्धारित एमएसपी पर उपज बेच सकेंगे। क्रय-वस्तु के अनुसार केंद्रों को चिन्हित कर संचालन व्यवस्था सुचारु की गई है। अधिकारियों के अनुसार नवीन नौगवां, नवीन साथा, कृषक बंधु एग्रो प्रोड्यूसर, कनौबी छर्रा महगवां, बरौली, नहरा, शिवाला, खैर (दक्षिण), अतरौली, रूखाला और गौलारा में खरीद केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं। सभी केंद्रों पर किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसियों को दी गई है।
सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार किसान मूँग 8768 रुपये प्रति कुंतल, मूँगफली 7263 रुपये प्रति कुंतल, उड़द 7800 रुपये प्रति कुंतल तथा तिल 9846 रुपये प्रति कुंतल पर बेच सकेंगे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसान अपनी फसल निर्धारित अवधि के भीतर ही क्रय केंद्रों पर लेकर पहुँचें, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। प्रशासन ने केंद्र संचालकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि किसी भी किसान को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े और समस्त खरीद कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो।













