हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 02 दिसंबर 2025 : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर वर्ष 07 दिसंबर को पूरे देश में उन वीर सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है, जो सीमाओं पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। यह दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता, समर्पण और देशभक्ति की भावना का शक्तिशाली प्रतीक है। इसी क्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने जिले के नागरिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दिल खोलकर दान करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि झण्डा दिवस पर नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से दिया गया आर्थिक योगदान शहीद सैनिकों के परिजनों, युद्ध में घायल हुए विकलांग सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों के कल्याण के कार्यों में उपयोग किया जाता है। इस सहयोग से न केवल उनके परिवारों को आर्थिक संबल मिलता है, बल्कि समाज में राष्ट्ररक्षा के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता भी बढ़ती है। विंग कमाण्डर चौहान ने बताया कि यह अवसर उन सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने का है, जिन्होंने अपने बलिदान और समर्पण से देश को सुरक्षित रखा है।
उन्होंने नागरिकों से आवाहन किया कि इस दिवस पर अधिक से अधिक दान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। दान सीधे कैनरा बैंक, जिला पंचायत शाखा के झण्डा दिवस खाते में जमा किया जा सकता है। इसके लिए खाता संख्या 86202200001321 तथा आईएफएससी कोड CNRB0018620 निर्धारित है। झण्डा दिवस के माध्यम से किया गया प्रत्येक योगदान सैनिक परिवारों में नई उम्मीद जगाता है और देश के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।













