हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ। अवैध ड्रग माफिया पर शिकंजा कसते हुए यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सोमवार को कफ सिरप तस्करी मामले पर विस्तृत प्रेस वार्ता की। डीजीपी ने बताया कि अवैध कोडीन कफ सिरप के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया है। यह ऑपरेशन यूपी पुलिस और एफएसडीए की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा है।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि कफ सिरप तस्करी मामले में अब तक 128 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। जांच के दौरान कई राज्यों में इसके तार मिले हैं। पुलिस ने सोनभद्र में एक ट्रक और गाजियाबाद में चार ट्रक अवैध कोडीन कफ सिरप पकड़ा है। इसके अतिरिक्त सोनभद्र, रांची और गाजियाबाद से कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां हुई हैं।
डीजीपी ने बताया कि इस रैकेट में शामिल 5 प्रमुख स्टॉकिस्टों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 32 आरोपी अब तक जेल भेजे जा चुके हैं। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क कई जिलों और अन्य राज्यों तक फैला है। हालांकि, मध्य प्रदेश से मिली जानकारी के आधार पर की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि एमपी के सिरप का इस पूरे मामले से सीधा संबंध नहीं है।
पुलिस ने मामले में सौरभ त्यागी, भोला जायसवाल और विभोर राणा को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे मिलने की उम्मीद है। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के 40 जिलों के थोक विक्रेताओं की जांच-पड़ताल की जा रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कहा कि ड्रग माफिया के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके।













