• Home
  • Delhi
  • नवजोत कौर सिद्धू का सस्पेंशन के बाद हमला तेज, 2027 में सरकार बनाने का ऐलान
Image

नवजोत कौर सिद्धू का सस्पेंशन के बाद हमला तेज, 2027 में सरकार बनाने का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अमृतसर: कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी और पंजाब की सियासत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी बातचीत सीधे पार्टी की टॉप लीडरशिप से चल रही है और उन्हें नोटिस किसने दिया, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। मीडिया से बातचीत में उन्होंने ऐलान किया कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव में हर हाल में पंजाब में सरकार बनाकर दिखाएंगी। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस में रहकर ऐसा करेंगी, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर-फ्री होने के बाद जनता के बीच लगातार रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि वह दलित समुदाय की आवाज बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दौरान उन्होंने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजा वड़िंग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि बस बॉडी केस में मुख्यमंत्री भगवंत मान राजा वड़िंग का बचाव क्यों कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वड़िंग के खिलाफ ढाई हजार एकड़ जमीन से जुड़ा एक केस लंबित है।

मैडम सिद्धू ने खुलासा किया कि आम आदमी पार्टी ने डेढ़ साल तक नवजोत सिंह सिद्धू को अपने पाले में लाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने कहा कि सिद्धू को मुख्यमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। आगे उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की 70 प्रतिशत लीडरशिप, जीते हुए विधायक और पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं।

उन्होंने इसे नोटिस की पहली घटना नहीं बताया और याद दिलाया कि राणा गुरजीत को भी ऐसे नोटिस मिले थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सुखी रंधावा ने राजस्थान में पैसे लेकर टिकट बांटे थे। अंत में नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि नोटिस से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनकी बात सीधे टॉप लीडरशिप से हो रही है। उन्होंने जल्द ही अपनी अगली राजनीतिक रणनीति मीडिया के सामने लाने की घोषणा की।

Releated Posts

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 23-12-2025

1. एएमयू के 25 छात्रों का प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनअलीगढ़, 23 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

₹10 के प्रिंटआउट से ₹15 लाख के सोने तक: इंस्टामार्ट पर खरीदारी के चौंकाने वाले आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे शहरों में तेज़ उछाल, बड़े ऑर्डर ने खींचा ध्यान बिजनेस डेस्क:स्विगी के त्वरित डिलीवरी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top