• Home
  • देश-विदेश
  • जकार्ता की ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग, 20 की मौत; कई लोगों के फंसे होने की आशंका
Image

जकार्ता की ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग, 20 की मौत; कई लोगों के फंसे होने की आशंका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा कर दिया। इस आगजनी में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में पूरी बिल्डिंग लपटों और धुएं से घिर गई।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में 5 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें एक गर्भवती महिला भी है। सेंट्रल जकार्ता के पुलिस चीफ सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो ने बताया कि आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और ज्यादातर लोग धुएं व लपटों में घिरकर जान गंवा बैठे। आसपास के क्षेत्रों में भी इस हादसे से दहशत फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, यह ऑफिस बिल्डिंग टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का कार्यालय है, जहां माइनिंग से लेकर कृषि क्षेत्र तक के ग्राहकों को ड्रोन सेवाएं और हवाई सर्वेक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है। मंगलवार सुबह बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अचानक आग भड़की। यहां मौजूद एक बैटरी में आग लगी थी, जिसे कर्मचारियों ने शुरुआत में बुझा लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद बैटरी दोबारा जल उठी और आग तेजी से फैलने लगी।

दमकल विभाग की 20 से अधिक गाड़ियों और दर्जनों फायरकर्मियों ने लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया। हालांकि, बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम अभी भी जारी है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि आग की असल वजह क्या थी और क्या बिल्डिंग में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था।

इस दुखद हादसे ने जकार्ता में औद्योगिक और व्यावसायिक भवनों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Releated Posts

बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग: 10 गिरफ्तार, यूनुस ने बताया ‘जघन्य अपराध’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भीड़ हिंसा से फिर दहला बांग्लादेशबांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ एक और भयावह…

ByByHindustan Mirror NewsDec 21, 2025

15 साल बाद ढाका में ISI की वापसी, भारत अलर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच खुफिया रिपोर्टों ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 20, 2025

सीरिया में अमेरिकी एयरस्ट्राइक: अचानक क्यों बदले हालात?

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: सीरिया एक बार फिर युद्ध और बढ़ते तनाव की सुर्खियों में है। हाल ही में…

ByByHindustan Mirror NewsDec 20, 2025

चीन की रूस की पुरानी जमीनों पर नजर, वालदिवोस्तोक और अमूर पर फिर बढ़ी दावेदारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: चीन और रूस भले ही आज रणनीतिक साझेदार हों, लेकिन दोनों देशों के बीच 1857…

ByByHindustan Mirror NewsDec 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top