हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा कर दिया। इस आगजनी में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में पूरी बिल्डिंग लपटों और धुएं से घिर गई।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में 5 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें एक गर्भवती महिला भी है। सेंट्रल जकार्ता के पुलिस चीफ सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो ने बताया कि आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और ज्यादातर लोग धुएं व लपटों में घिरकर जान गंवा बैठे। आसपास के क्षेत्रों में भी इस हादसे से दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, यह ऑफिस बिल्डिंग टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का कार्यालय है, जहां माइनिंग से लेकर कृषि क्षेत्र तक के ग्राहकों को ड्रोन सेवाएं और हवाई सर्वेक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है। मंगलवार सुबह बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अचानक आग भड़की। यहां मौजूद एक बैटरी में आग लगी थी, जिसे कर्मचारियों ने शुरुआत में बुझा लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद बैटरी दोबारा जल उठी और आग तेजी से फैलने लगी।
दमकल विभाग की 20 से अधिक गाड़ियों और दर्जनों फायरकर्मियों ने लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया। हालांकि, बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम अभी भी जारी है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि आग की असल वजह क्या थी और क्या बिल्डिंग में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था।
इस दुखद हादसे ने जकार्ता में औद्योगिक और व्यावसायिक भवनों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

















