हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 9 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज की पीरियोडॉन्शिया एंड कम्युनिटी डेंटिस्ट्री विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर नेहा अग्रवाल को वर्ष 2025 के लिए पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि कैंसर रोगियों की जीवन-गुणवत्ता से जुड़े अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में भी देखी जा रही है।
प्रो. अग्रवाल का शोध विषय — “यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर रिसर्च एंड ट्रीटमेंट ऑफ कैंसर क्वालिटी ऑफ लाइफ क्वेश्चनेयर ओएच15 का भारतीय कैंसर रोगियों हेतु हिन्दी संस्करण में क्रॉस-कल्चरल अनुकूलन और वैधता परीक्षण” — भारत में कैंसर रोगियों के ओरल हेल्थ से संबंधित जीवन स्तर का वैज्ञानिक मूल्यांकन करने के लिए एक विश्वसनीय और सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त उपकरण विकसित करने पर केंद्रित था। यह अध्ययन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अत्यंत सराहा गया है और इसे कैंसर रोगियों के उपचार प्रबंधन एवं क्लीनिकल रिसर्च को अधिक प्रभावी बनाने वाला कदम माना जा रहा है।
उन्होंने यह शोधकार्य प्रो. एन.डी. गुप्ता (पीरियोडॉन्शिया एंड कम्युनिटी डेंटिस्ट्री, एएमयू) और प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर) के निर्देशन में पूरा किया। शोध के दौरान दोनों मार्गदर्शकों ने उन्हें शोध पद्धति, क्लिनिकल विश्लेषण और सांख्यिकीय मूल्यांकन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रो. नेहा अग्रवाल ने शोध पूर्ण होने पर अपने दोनों मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके सहयोग और सतत मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं थी। उन्होंने डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आर.के. तिवारी के संस्थागत सहयोग और प्रोत्साहन के लिए भी धन्यवाद दिया।
एएमयू प्रशासन ने प्रो. नेहा अग्रवाल की इस शैक्षणिक उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह शोध भविष्य में ओरल कैंसर रोगियों के उपचार परिणामों और जीवन-गुणवत्ता संबंधी आकलन को और अधिक वैज्ञानिक एवं सरल बनाने में सहायक सिद्ध होगा।














