• Home
  • अलीगढ
  • प्रो. कुदसिया तहसीन एएमयू स्कूल शिक्षा निदेशालय की नई निदेशक नियुक्त
Image

प्रो. कुदसिया तहसीन एएमयू स्कूल शिक्षा निदेशालय की नई निदेशक नियुक्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 9 दिसम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग की अध्यक्ष एवं स्कूल शिक्षा निदेशालय की उपनिदेशक प्रो. कुदसिया तहसीन को एएमयू स्कूल शिक्षा निदेशालय का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। वे तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभालेंगी। उनका कार्यकाल दो वर्ष या अगली अधिसूचना जारी होने तक प्रभावी रहेगा।

प्रो. तहसीन एएमयू की वह एकमात्र प्रोफेसर हैं जिन्हें देश की तीनों प्रमुख विज्ञान अकादमियों—आईएनएसए, आईएएससी और एनएएसआई—की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। उनके पास व्यापक अकादमिक, प्रशासनिक और संस्थागत अनुभव है। उन्होंने विश्वविद्यालय की कई उच्च स्तरीय समितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और स्कूल प्रशासन से जुड़े दायित्वों को सफलतापूर्वक संभाला है।

उनकी प्रमुख भूमिकाओं में डिप्टी डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन, ओएसडी एबीके स्कूल्स, महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित समितियों की सदस्यता, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की कोर्स कोऑर्डिनेटर और एम.एससी. प्रवेश परीक्षा की कोऑर्डिनेटर जैसी जिम्मेदारियाँ शामिल रही हैं। इसके अलावा वे सात वर्षों तक नेमेटोलॉजी सेक्शन इंचार्ज भी रहीं, जहाँ उन्होंने विभागीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नई दिशा दी।

प्रो. तहसीन विश्वविद्यालय की इनोवेशन कमेटी का हिस्सा रही हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण वर्कशॉप, प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा शैक्षणिक आयोजन भी सफलतापूर्वक संचालित किए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका नाम वैज्ञानिक समुदाय में विशेष पहचान रखता है। वे नेमाटोड टैक्सोनॉमी, विकास जीवविज्ञान और पारिस्थितिक आकलन के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए जानी जाती हैं। इन्हीं योगदानों के लिए उन्हें प्रतिष्ठित ओएनटीए स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसे पाने वाली वे पहली एशियाई वैज्ञानिक हैं।

प्रो. कुदसिया तहसीन की नियुक्ति से एएमयू के स्कूल शिक्षा निदेशालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक स्तर पर नई ऊर्जा और दिशा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Releated Posts

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ 1 क्लिक पर 18-12-2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जेएन मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण के बढ़ते खतरे पर व्याख्यान अलीगढ़, 18…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top