हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 9 दिसंबर 2025। प्रधानमंत्री कुसुम योजना (वर्ष 2025-26) के तहत जिले के किसानों को भारी अनुदान पर सोलर पम्प उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप कृषि निदेशक चौधरी अरुण कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक किसान 15 दिसंबर 2025 तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
कुसुम योजना का उद्देश्य ग्रामीण किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती, विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उपलब्ध कराना है। सोलर पम्प न केवल लागत में कमी लाते हैं, बल्कि डीजल और बिजली पर निर्भरता भी समाप्त करते हैं, जिससे खेती अधिक लाभकारी बनती है। उप कृषि निदेशक ने कहा कि किसान समय से पहले पोर्टल पर जाकर बुकिंग सुनिश्चित करें, ताकि तकनीकी या अन्य किसी कारण से आवेदन में कोई बाधा न आए।
उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पात्रता, पम्प के प्रकार तथा बुकिंग प्रक्रिया के निर्देश agriculture.up.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। किसान वेबसाइट पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन आसानी से पूरा कर सकते हैं। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी कृषि व्यवस्था को अधिक आधुनिक और ऊर्जा-संचालित बनाएं।














