बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, इलाज के दौरान JN मेडिकल कॉलेज में मौत
अलीगढ़।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे कैंपस को दहला दिया। AMU के ABK यूनियन हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक दानिश राव (43) की बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत AMU कैंपस में मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे स्थित कैंटीन, कैनेडी हॉल के सामने हुई।
कैंपस के भीतर ताबड़तोड़ फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार रात दानिश राव कैंपस में मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे स्थित कैंटीन के पास मौजूद थे। तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश हमलावर वहां पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही दानिश राव गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम
घटना के तुरंत बाद दानिश राव को आनन-फानन में AMU के जवाहरलाल नेहरू (JN) मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दानिश राव AMU कैंपस के पास अमीर निशा इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस जांच में जुटी, SSP ने किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। SSP अलीगढ़ नीरज जादौन भी भारी पुलिस बल के साथ JN मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। SSP ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। SP सिटी को मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए हैं।
कारण अब तक स्पष्ट नहीं, सुरक्षा बढ़ी
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। वारदात के बाद AMU प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

















